भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर जल्द लग सकती है मुहर

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चर्चित ट्रेड डील अब अंतिम चरण में पहुंचती दिख रही है। व्हाइट हाउस ने हाल ही में प्रेस ब्रीफिंग में इस बात की पुष्टि की है कि दोनों देशों के बीच एक व्यापक व्यापार समझौता जल्द ही हो सकता है। प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने सोमवार को कहा, “राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते जो कहा था, वह बिल्कुल सही है। भारत के साथ ट्रेड डील बेहद करीब है।” उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और वाणिज्य सचिव इस मुद्दे पर नियमित बातचीत कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने भारत को अमेरिका का “रणनीतिक साझेदार” बताते हुए इस रिश्ते को और मजबूत बनाने की बात कही। कैरोलिना लेविट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बेहद सकारात्मक और मित्रवत संबंध हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह व्यापार समझौता एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत की बढ़ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।

इस बीच ट्रंप ने ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ कार्यक्रम के दौरान भारत के साथ बड़ी ट्रेड डील की घोषणा की ओर इशारा किया था। अमेरिका ने हाल ही में चीन के साथ भी व्यापार समझौता किया है, और अब भारत के साथ समझौते की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह डील न केवल दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को नई दिशा देगी, बल्कि वैश्विक व्यापार समीकरणों पर भी असर डालेगी।

ताज़ा खबर

1000 रुपए से बनी रिलायंस आज भारत की नंबर 1 कंपनी

धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य बहाना या सियासी संकेत?

पंत की चोट पर संशय, क्या करेंगे विकेटकीपिंग?

अनिल अंबानी को SBI ने ठहराया फ्रॉड, जांच होगी तेज