WTC Final: साउथ अफ्रीका बना चैंपियन इन 5 वजहों से

साउथ अफ्रीका ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट इतिहास में एक नया अध्याय रच दिया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत में कई अहम योगदान रहे, जिनमें एडन मार्करम का शतक सबसे अहम रहा। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद मार्करम ने दूसरी पारी में 136 रनों की शानदार पारी खेली और दो विकेट भी लिए। उनकी इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

दूसरी अहम वजह रही कप्तान बावुमा की संयमित पारी। ऑस्ट्रेलियाई फील्डर स्टीव स्मिथ ने जब उनका आसान कैच छोड़ा, तब वे सिर्फ 2 रन पर थे। इसके बाद बावुमा ने 66 रन बनाकर मैच की दिशा ही पलट दी। गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबाडा ने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

ऑस्ट्रेलिया की फ्लॉप बल्लेबाजी ने भी साउथ अफ्रीका की राह आसान की। दोनों पारियों में टीम टिककर नहीं खेल सकी, जबकि लुंगी एनगिडी की दूसरी पारी की शानदार गेंदबाजी ने बाकी कसर पूरी कर दी। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद ICC टूर्नामेंट में वापसी की और पहली बार टेस्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

ताज़ा खबर

भारत-रूस साझेदारी को नई मजबूती देगा जयशंकर का मास्को दौरा

कपिल शर्मा: सलमान के सामने क्यों थम गई जुबान

सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

खेसारी लाल यादव ने साधा निशाना: “पाप धोने की मशीन नहीं हैं प्रेमानंद जी”