अंतरिक्ष से दिखा पृथ्वी का जादुई नजारा

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से भेजी गई ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ताज़ा तस्वीरों ने देशवासियों को गर्व से भर दिया है। लखनऊ के रहने वाले 39 वर्षीय शुभांशु, Axiom-4 कमर्शियल मिशन का हिस्सा बनकर आईएसएस पहुंचे हैं और कपोला मॉड्यूल की सात खिड़कियों से धरती का पैनोरमिक दृश्य निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत सरकार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “अंतरिक्ष से धरती का नजारा!”

यह पहला अवसर है जब कोई भारतीय ग्रुप कैप्टन स्पेस स्टेशन से इस तरह की तस्वीरें साझा कर रहा है। शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा को एक सप्ताह हो चुका है, और उन्होंने कक्षा (ऑर्बिट) में रहते हुए सितारों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व किया है। तस्वीरों में वह न केवल कपोला मॉड्यूल से झांकते नजर आ रहे हैं, बल्कि खुद भी कैमरा लेकर अंतरिक्ष के नज़ारों को कैद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया है। हजारों लोग इन्हें शेयर कर रहे हैं और शुभांशु शुक्ला को बधाइयाँ दे रहे हैं। विज्ञान, तकनीक और अंतरिक्ष मिशनों में भारत की नई उड़ान के इस प्रतीक को देखकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह क्षण भारतीय अंतरिक्ष इतिहास में प्रेरणास्रोत बन जाएगा।

ताज़ा खबर

भारत-रूस साझेदारी को नई मजबूती देगा जयशंकर का मास्को दौरा

कपिल शर्मा: सलमान के सामने क्यों थम गई जुबान

सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

खेसारी लाल यादव ने साधा निशाना: “पाप धोने की मशीन नहीं हैं प्रेमानंद जी”