ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, NIA ने दो आतंक समर्थक दबोचे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच में बड़ी सफलता दर्ज करते हुए दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों को पनाह देने का आरोप है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, और भारत की ओर आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिलेगा।” 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी।

गिरफ्तार किए गए परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर ने जांच में यह स्वीकार किया कि उन्होंने हमले से पहले तीन हथियारबंद आतंकियों को अपने घर के पास स्थित एक ढोक में शरण दी थी। NIA की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने आतंकियों को भोजन, आश्रय और रसद सहायता मुहैया कराई। आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह हमला धार्मिक पहचान के आधार पर पर्यटकों को चुनकर किया गया था, जिसे अब तक का सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है।

गृह मंत्रालय के निर्देश पर चल रहा ऑपरेशन सिंदूर, भारत की आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक नीति का परिचायक बन चुका है। इस अभियान के तहत अब तक पाकिस्तान और पीओके में दर्जनों आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है, और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है। NIA की जांच अभी भी जारी है और सूत्रों के अनुसार जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।

ताज़ा खबर

भारत-रूस साझेदारी को नई मजबूती देगा जयशंकर का मास्को दौरा

कपिल शर्मा: सलमान के सामने क्यों थम गई जुबान

सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

खेसारी लाल यादव ने साधा निशाना: “पाप धोने की मशीन नहीं हैं प्रेमानंद जी”