तेहरान खाली करो: ट्रंप की चेतावनी से तनाव बढ़ा

कनाडा में चल रहे G7 शिखर सम्मेलन के बीच मध्य पूर्व में तनाव चरम पर पहुंच गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला बयान जारी करते हुए कहा कि सभी को तेहरान तुरंत खाली कर देना चाहिए। ट्रंप ने यह भी कहा कि ईरान को वह समझौता स्वीकार करना चाहिए था, जो उससे करवाने की कोशिश की गई थी। उनके इस बयान को विशेषज्ञ एक बड़े हमले की चेतावनी के रूप में देख रहे हैं।

इस चेतावनी के तुरंत बाद G7 बैठक के पहले ही सत्र से ट्रंप वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह मध्य पूर्व की अस्थिर स्थिति के कारण बैठक छोड़कर लौटे हैं। इस बीच सम्मेलन में उपस्थित अधिकांश देश इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार देने के पक्ष में नज़र आए, जबकि ईरान को परमाणु हथियार न बनाने देने पर भी सहमति बनी।

ट्रंप के बयान का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। कुछ ही घंटों में कच्चे तेल की कीमतें तेज़ी से बढ़कर बैरल प्रति 72.64 डॉलर तक पहुंच गईं। गौरतलब है कि ओपेक का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश ईरान है, और इसके पास दुनिया के लगभग 10% कच्चे तेल का भंडार है। ऐसे में तेहरान पर किसी भी हमले का असर अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा बाज़ार पर गहरा पड़ सकता है।

ताज़ा खबर

भारत-रूस साझेदारी को नई मजबूती देगा जयशंकर का मास्को दौरा

कपिल शर्मा: सलमान के सामने क्यों थम गई जुबान

सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

खेसारी लाल यादव ने साधा निशाना: “पाप धोने की मशीन नहीं हैं प्रेमानंद जी”