सैफ अली खान केस में आरोपी पर पुख्ता सबूत: पुलिस

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर इस साल 16 जनवरी को हुए हमले की जांच में बड़ा मोड़ आया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम की जमानत याचिका का सत्र अदालत में कड़ा विरोध किया है। पुलिस का कहना है कि शरीफुल के खिलाफ फोरेंसिक स्तर पर पुख्ता सबूत मौजूद हैं, जिससे यह सिद्ध होता है कि वही इस हमले के पीछे था।

पुलिस ने अदालत को बताया कि सैफ की रीढ़ के पास से निकाला गया चाकू का टुकड़ा, घटनास्थल से बरामद दूसरा टुकड़ा और शरीफुल के पास से मिले हथियार – ये तीनों आपस में मेल खाते हैं। यह खुलासा फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने चोरी के इरादे से सैफ के बांद्रा स्थित घर में घुसकर उन पर कई वार किए थे, जिसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी सर्जरी हुई।

पुलिस ने यह भी दलील दी कि शरीफुल इस्लाम एक बांग्लादेशी नागरिक है जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। ऐसे में यदि उसे जमानत दी जाती है, तो उसके देश भाग जाने या अदालत में पेश न होने की पूरी आशंका है। वहीं, आरोपी की ओर से वकील ने दावा किया कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और वह निर्दोष है।

ताज़ा खबर

भारत-रूस साझेदारी को नई मजबूती देगा जयशंकर का मास्को दौरा

कपिल शर्मा: सलमान के सामने क्यों थम गई जुबान

सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

खेसारी लाल यादव ने साधा निशाना: “पाप धोने की मशीन नहीं हैं प्रेमानंद जी”