ऑपरेशन सिंदूर पर हमला, पीएम ने विपक्ष को घेरा

वाराणसी में अपने संसदीय क्षेत्र की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को वीर जवानों की शौर्यगाथा बताया और विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि क्या आतंकवादियों को मारने से पहले सपा से पूछना पड़ेगा? पीएम ने कहा कि “कांग्रेस और उसके सहयोगी देश की सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि आतंकियों की चिंता करते हैं।” उन्होंने कांग्रेस द्वारा ऑपरेशन को ‘तमाशा’ कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, “क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है?”

पीएम मोदी ने इस मौके पर 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, जिससे देश के 10 करोड़ किसानों को 21,000 करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में मिले। उन्होंने कहा, “2019 में जब योजना शुरू हुई, तब विपक्ष ने इसे चुनावी स्टंट बताया था, मगर आज यह किसान सशक्तिकरण की स्थायी योजना बन चुकी है।”

जनसभा में पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया कि ब्रह्मोस मिसाइल अब उत्तर प्रदेश में भी बनेगी और लखनऊ इसका केंद्र होगा। उन्होंने काशी के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि यह बिना कमीशन और भ्रष्टाचार के संभव हुआ है। पीएम ने कहा, “हमारा मंत्र है – जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी प्राथमिकता। भारत अब आत्मनिर्भरता की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है।”

ताज़ा खबर

भारत-रूस साझेदारी को नई मजबूती देगा जयशंकर का मास्को दौरा

कपिल शर्मा: सलमान के सामने क्यों थम गई जुबान

सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

खेसारी लाल यादव ने साधा निशाना: “पाप धोने की मशीन नहीं हैं प्रेमानंद जी”