मोदी-ट्रंप रिश्तों पर बरसी कांग्रेस, टैरिफ से मचा घमासान

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले ने देश की राजनीति में उबाल ला दिया है। ट्रंप ने रूस से हथियार और ऊर्जा खरीदने को लेकर भारत पर व्यापारिक दंड लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने भारत की ‘कठोर व्यापार बाधाओं’ और रूस के साथ उसके रिश्तों को लेकर भी कड़ी टिप्पणी की है। ट्रंप का कहना है कि भारत के साथ व्यापार असंतुलित रहा है और अब समय आ गया है कि अमेरिका उसे बराबरी से देखे।

ट्रंप के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ करीबी दिखाने के लिए ‘नमस्ते ट्रंप’ और ‘हाउडी मोदी’ जैसे कार्यक्रम किए, लेकिन बदले में भारत को टैरिफ और जुर्माना मिला। पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी है। घरेलू उद्योग, निर्यात और रोजगार पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।”

विशेषज्ञों की मानें तो ट्रंप का यह निर्णय न केवल भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को प्रभावित करेगा, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की दिशा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। ऐसे समय में जब भारत वैश्विक निवेश आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है, इस तरह के टैरिफ फैसले भारत की छवि और कारोबारी माहौल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब देखना यह होगा कि भारत सरकार इस पर क्या रणनीतिक जवाब देती है।

ताज़ा खबर

भारत-रूस साझेदारी को नई मजबूती देगा जयशंकर का मास्को दौरा

कपिल शर्मा: सलमान के सामने क्यों थम गई जुबान

सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

खेसारी लाल यादव ने साधा निशाना: “पाप धोने की मशीन नहीं हैं प्रेमानंद जी”