एयर इंडिया हादसे में बेटी घायल, डॉक्टर पिता की इंसानियत की पुकार

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयावह एयर इंडिया फ्लाइट AI171 हादसे के बाद जहां पूरे देश में शोक की लहर है, वहीं एक पिता की गुहार ने लोगों को भावुक कर दिया है। डॉ. अनिल, जो खुद डॉक्टर हैं और हादसे के वक्त ड्यूटी पर थे, उनकी मासूम बेटी और घरेलू सहायिका इस त्रासदी का शिकार हो गईं। दोनों अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही हैं, जबकि प्रशासन ने डॉ. अनिल से तत्काल हॉस्टल खाली करने का निर्देश दे दिया है।

भावुक डॉ. अनिल मीडिया से बातचीत में बोले, “मेरी बच्ची अभी अस्पताल में भर्ती है, मैं लोगों की जान बचा रहा हूं, पर मेरी खुद की बेटी जिंदगी से लड़ रही है। प्रशासन से हाथ जोड़कर अपील है कि मुझे दो-तीन दिन का वक्त दिया जाए।” डॉ. अनिल उस समय भी मरीजों की देखभाल में जुटे थे जब उनका परिवार त्रासदी से गुजर रहा था। उनके अनुसार, न तो कोई रिश्तेदार साथ है, न ही किसी से मदद मिल रही है, ऐसे में घर खाली करना इस वक्त संभव नहीं।

एयर इंडिया फ्लाइट AI171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के 30 सेकंड बाद ही विमान बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में 275 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जो भारतीय विमानन इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक बन गई है। पायलट ने ‘मेडे कॉल’ दिया था, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

ताज़ा खबर

भारत-रूस साझेदारी को नई मजबूती देगा जयशंकर का मास्को दौरा

कपिल शर्मा: सलमान के सामने क्यों थम गई जुबान

सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

खेसारी लाल यादव ने साधा निशाना: “पाप धोने की मशीन नहीं हैं प्रेमानंद जी”