टाटा और एयरबस मिलकर बनाएंगे हेलीकॉप्टर, भारत में लगेगी असेंबली लाइन

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) और यूरोपीय विमानन दिग्गज एयरबस ने भारतीय वायु सेना के लिए H125 हेलीकॉप्टरों की अंतिम असेंबली लाइन स्थापित करने का समझौता किया है। यह यूनिट कर्नाटक के कोलार जिले में बनेगी और भारत की पहली निजी क्षेत्र की हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा होगी। इससे ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूती मिलेगी तथा देश एयरोस्पेस उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा।

इस संयंत्र में एयरबस के सबसे लोकप्रिय सिविल हेलीकॉप्टर H125 का उत्पादन होगा, जिसकी शुरुआती क्षमता 10 हेलीकॉप्टर प्रति वर्ष होगी। एयरबस के अनुमान के मुताबिक, भारत और दक्षिण एशिया में अगले दो दशकों में 500 लाइट हेलीकॉप्टरों की मांग होगी। यह परियोजना बेंगलुरु के नजदीक वेमगल औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित की जाएगी, जहां TASL की अन्य इकाइयां भी मौजूद हैं।

इस पहल से स्थानीय सप्लाई चेन को मजबूती मिलेगी और हजारों नए रोजगार सृजित होंगे। एएक्वस (Aequs) के सीईओ अरविंद मोलिगेरी ने कहा कि यह कदम स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देगा। हालांकि, टाटा और एयरबस द्वारा गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट और C295 विमान निर्माण जैसी परियोजनाओं को लेकर विपक्ष ने केंद्र पर ‘गुजरात पक्षपात’ का आरोप भी लगाया है।

ताज़ा खबर

भारत-रूस साझेदारी को नई मजबूती देगा जयशंकर का मास्को दौरा

कपिल शर्मा: सलमान के सामने क्यों थम गई जुबान

सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

खेसारी लाल यादव ने साधा निशाना: “पाप धोने की मशीन नहीं हैं प्रेमानंद जी”