अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ में घुसा पानी, बारिश से बिगड़ा हालात

मुंबई। मुंबई में जारी भारी बारिश ने जहां आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं फिल्मी सितारे भी इससे अछूते नहीं रहे। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी इस जलभराव की चपेट में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बंगले के अंदर और बाहर पानी भरा हुआ साफ दिखाई दे रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बंगले के बाहर सड़कें पूरी तरह डूबी हुई हैं और परिसर के भीतर भी पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया है। वीडियो बनाने पहुंचे एक शख्स ने कहा, “चाहे किसी के पास करोड़ों रुपये हों, लेकिन बारिश से कोई नहीं बच सकता।” हालांकि, जैसे ही वह बंगले के अंदर दाखिल होने की कोशिश करता है, सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत गेट बंद कर दिया। बावजूद इसके, वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर ली हैं।

बताया जा रहा है कि ‘प्रतीक्षा’ वही ऐतिहासिक घर है जिसे 1976 में अमिताभ बच्चन ने खरीदा था और बाद में अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट कर दिया। इसी घर में श्वेता और अभिषेक बच्चन का जन्म भी हुआ था। हालांकि अब बिग बी ‘जलसा’ में रहते हैं। इस बीच, अभिनेता इन दिनों अपने चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी शुरुआत हाल ही में हुई है।

ताज़ा खबर

50 रिटायर नहीं हुए रोहित-विराट, आईसीसी ने मानी गलती

दिल्ली में बढ़ रहा डायबिटीज का खतरा

रणबीर कपूर: सोनम कपूर के पहले हीरो से सुपरस्टार तक

भारत पर अमेरिकी आरोप: रूसी तेल से अरबों का मुनाफा