सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री विकासित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार अब पहली बार नौकरी करने वालों को 15,000 रुपये तक का प्रोत्साहन बोनस देगी। 1 लाख करोड़ रुपये के बजट वाली इस योजना का लक्ष्य आने वाले वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करना है।

योजना के भाग A के तहत ऐसे कर्मचारी जिनकी मासिक सैलरी 1 लाख रुपये से कम है और जो पहली बार नौकरी पर जुड़ते हैं, उन्हें दो किश्तों में बोनस मिलेगा। पहली किश्त छह महीने की सेवा पूरी करने के बाद और दूसरी किश्त एक साल की नौकरी तथा फाइनेंशियल लिटरेसी कोर्स पूरा करने पर दी जाएगी। यह कोर्स युवाओं को बचत और निवेश की समझ देने के लिए तैयार किया गया है। भुगतान आधार आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के जरिए किया जाएगा।

वहीं, भाग B के अंतर्गत कंपनियों को भी लाभ मिलेगा। सरकार हर अतिरिक्त नियुक्त कर्मचारी पर 3,000 रुपये प्रति माह तक की मदद दो वर्षों तक देगी, जबकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियों के लिए यह अवधि चार साल तक बढ़ाई जा सकती है। श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “इस कदम से औपचारिक रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और कंपनियां नए कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगी।” विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना न केवल युवाओं को आर्थिक सहारा देगी बल्कि उद्योगों में रोजगार सृजन की गति भी तेज करेगी।

ताज़ा खबर

भारत-रूस साझेदारी को नई मजबूती देगा जयशंकर का मास्को दौरा

कपिल शर्मा: सलमान के सामने क्यों थम गई जुबान

सरकार देगी नई नौकरी पर 15 हजार का बोनस

खेसारी लाल यादव ने साधा निशाना: “पाप धोने की मशीन नहीं हैं प्रेमानंद जी”