अंडर-19 वनडे में कप्तान बदला, खराब फॉर्म बना वजह

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी अंडर-19 वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए कप्तान आयुष म्हात्रे को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। उनके स्थान पर उप-कप्तान अभिज्ञान कुंडू को नेतृत्व सौंपा गया। बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि खराब प्रदर्शन ही इस बदलाव का मुख्य कारण हो सकता है।

म्हात्रे ने पहले मैच में 21 रन बनाए थे और दूसरे मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने तीसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन और नेतृत्व दोनों में बदलाव करते हुए कुंडू पर भरोसा जताया। यह फैसला नॉर्थैंप्टन में बारिश से प्रभावित मैच से पहले लिया गया, जिसे बाद में 40-40 ओवर का कर दिया गया। इस बदलाव ने युवा टीम में हलचल मचा दी है और आगामी मैचों के लिए भी संकेत दे दिए हैं कि प्रदर्शन ही चयन का मापदंड रहेगा।

गौरतलब है कि पांच मैचों की इस सीरीज में शुरुआती दो मुकाबलों के बाद स्कोर 1-1 से बराबरी पर था। पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी की। ऐसे में तीसरे मैच में नेतृत्व परिवर्तन के साथ टीम इंडिया नए सिरे से रणनीति बनाकर मैदान में उतरी। अब देखना होगा कि यह फैसला टीम की जीत में कितना असर डालता है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में