राहुल-जायसवाल की ऐतिहासिक साझेदारी से भारत को नई उड़ान

लीड्स (इंग्लैंड), 20 जून: टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत बेहद दमदार अंदाज़ में की है। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पहले टेस्ट के पहले ही दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने 73 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए ऐतिहासिक साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाज़ों ने 91 रनों की साझेदारी कर पहले सेशन में ही टीम को मजबूती दी, जो विदेशी सरज़मीं पर भारतीय ओपनिंग जोड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

कप्तान शुभमन गिल के लिए यह टेस्ट सीरीज़ एक नई शुरुआत है, लेकिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करना भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता था। इंग्लैंड की पिचों पर खासतौर पर पहले सेशन में गेंदबाज़ों को मदद मिलती है और नई गेंद स्विंग करती है। इसके बावजूद राहुल और जायसवाल ने संयम और आक्रामकता का सही संतुलन दिखाते हुए पारी को संभाला और विरोधी गेंदबाज़ों की रणनीति को असफल कर दिया।

क्रिकेट विश्लेषक इसे भारतीय बल्लेबाज़ी के आत्मविश्वास और रणनीतिक बदलाव का संकेत मान रहे हैं। पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इसे “नई पीढ़ी की परिपक्व सोच” बताया। अगर यह फॉर्म जारी रहा, तो भारत इंग्लैंड में लंबे समय बाद टेस्ट सीरीज़ जीतने की ओर बढ़ सकता है। राहुल-जायसवाल की यह ऐतिहासिक साझेदारी न सिर्फ स्कोरबोर्ड पर, बल्कि टीम के मनोबल पर भी असर डालेगी।

 

 

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में