नीरज चोपड़ा बने वर्ल्ड नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर वर्ल्ड नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर का दर्जा हासिल कर लिया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में नीरज के 1445 अंक हैं, जो पीटर्स से 14 अधिक हैं। पाकिस्तान के अरशद नदीम 1370 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर तीसरे स्थान पर हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अपनी नंबर-1 रैंकिंग गंवाने वाले नीरज ने इस साल जबरदस्त वापसी की। साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में उन्होंने इनविटेशनल टूर्नामेंट जीतकर सीजन की शुरुआत की। इसके बाद दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो कर न सिर्फ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, बल्कि 90 मीटर क्लब में शामिल भी हो गए। पोलैंड में जानुज कुसोकिंस्की मेमोरियल में सिल्वर जीतकर उन्होंने अपनी निरंतरता भी साबित की।

नीरज चोपड़ा का एंडरसन पीटर्स से मुकाबला अब एकतरफा हो चला है। साल 2022 में आखिरी बार पीटर्स से हारने के बाद नीरज ने हर मुकाबले में उन्हें पीछे छोड़ा है। अब उनका आमने-सामने का रिकॉर्ड 1-6-5 का हो चुका है। 5 जुलाई से बेंगलुरु में होने जा रही नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता में एक बार फिर वो भारतीय मिट्टी पर इतिहास रचने को तैयार हैं।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में