2027 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कोहली-रोहित? गांगुली ने जताई शंका

भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है, और अब उनके फोकस में केवल वनडे फॉर्मेट है। लेकिन क्या यह जोड़ी 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा बनी रह पाएगी? इस पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि उम्र और फिटनेस इन दोनों सितारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनने वाली है।

गांगुली ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “हम सबको समझना चाहिए कि उम्र के साथ खेल से दूरी बनना स्वाभाविक है। विराट और रोहित के लिए हर साल 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना आसान नहीं होगा।” बता दें कि 2027 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा, और तब तक कोहली की उम्र 38 और रोहित की 40 हो चुकी होगी।

हालांकि, कोहली और रोहित के वनडे आंकड़े बेहद प्रभावशाली हैं। कोहली ने 302 मैचों में 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं, जबकि रोहित के नाम 11168 रन और तीन दोहरे शतक हैं। दोनों खिलाड़ी इस समय वनडे क्रिकेट को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन गांगुली के अनुसार, आने वाले समय में चयनकर्ताओं की सोच और खिलाड़ियों की फिटनेस इस सफर को तय करेगी। वर्ल्ड कप तक का रास्ता आसान नहीं होगा।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में