बांग्लादेश दौरे पर बदल सकता है टीम इंडिया का कप्तान

टीम इंडिया के कप्तान को लेकर एक बड़ा बदलाव सामने आ सकता है, जब अगस्त में भारत बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने उतरेगी। इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे में वापसी तय मानी जा रही है, वहीं टी20 टीम की कप्तानी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति की संभावना के बीच अक्षर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सूर्यकुमार हाल ही में हर्निया की सर्जरी से गुज़रे हैं और उनकी फिटनेस पर संशय है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पहले ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर चुका है, जिसके अनुसार 17 अगस्त से वनडे और 26 अगस्त से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी के अनुसार, सरकार की ओर से कोई आपत्ति न होने के चलते दौरा फिलहाल तय माना जा रहा है। शुबमन गिल, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं, को इस दौरे में आराम मिल सकता है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लंबी टेस्ट सीरीज के बाद रेस्ट दिए जाने की संभावना है।

भारत ने बांग्लादेश में 2014 के बाद से कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में कोहली-रोहित की वापसी टीम को मजबूती दे सकती है। टी20 फॉर्मेट में यह भारत का पहला बांग्लादेश दौरा होगा। भारत ने घरेलू मैदान पर हाल ही में बांग्लादेश को 3-0 से हराया था। कप्तान बदलाव की स्थिति में अक्षर पटेल के पास खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित करने का सुनहरा मौका होगा।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में