यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, रोहित को पछाड़ा

एजबेस्टन: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने अपनी प्रतिभा का लोहा एक बार फिर मनवाया। उन्होंने महज़ 59 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए भारत को सशक्त शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनने का फ़ैसला जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाज़ी के सामने फीका पड़ गया। लंच तक वे 62 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस अर्धशतक के साथ जायसवाल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। बतौर भारतीय ओपनर SENA देशों में अब उनके नाम 5 बार 50+ स्कोर दर्ज हो चुके हैं, जबकि रोहित ने ये कारनामा 18 पारियों में 4 बार किया था। जायसवाल ने महज़ 17 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया, जिससे उनकी निरंतरता और प्रभावशाली फॉर्म का पता चलता है। हेडिंग्ले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद यह पारी उनके आत्मविश्वास का प्रमाण है।

इतना ही नहीं, जायसवाल अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 12 पारियों में 7 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, और इस लिस्ट में सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को टक्कर दी है। विशेषज्ञ मानते हैं कि जायसवाल की यह निरंतरता भारत को आगामी विदेशी दौरों में बड़ी मजबूती दे सकती है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में