IPL 2025 में बदला रिप्लेसमेंट नियम, BCCI ने दी राहत

नई दिल्ली, 14 मई 2025: IPL 2025 के बीच भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए टूर्नामेंट रोक दिया गया था, जिससे कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए। अब जबकि टूर्नामेंट 17 मई से फिर से शुरू हो रहा है, कई फ्रेंचाइज़ी को खिलाड़ियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट नियम में अस्थायी छूट देने का फैसला किया है।

ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, IPL नियमों के तहत लीग चरण में 12 मुकाबलों के बाद खिलाड़ी रिप्लेसमेंट की अनुमति नहीं होती। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए, बोर्ड ने यह प्रतिबंध हटा दिया है और सभी टीमों को नए विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की छूट दी है। हालांकि, यह छूट केवल मौजूदा सीजन के लिए मान्य होगी। इन खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया जा सकेगा और उनका कॉन्ट्रैक्ट IPL 2025 तक ही सीमित रहेगा।

हालांकि यह नियम सभी 10 टीमों पर लागू होगा, लेकिन इसका वास्तविक लाभ 7 टीमों को मिलेगा जो अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पहले ही बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में यह फैसला बाकी टीमों के लिए राहत की सांस जैसा है, जो अंतिम मुकाबलों में अपने स्क्वॉड को मजबूत करना चाहती हैं।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में