अलाना किंग का आखिरी गेंद पर छक्का, मैच टाई

वूमेंस T20 ब्लास्ट में 18 जुलाई को समरसेट और लंकाशर के बीच खेले गए मुकाबले ने दर्शकों की सांसें थमा दीं। बारिश और ट्रैफिक की वजह से 17-17 ओवर के इस मैच में जब सबको लगा कि समरसेट जीत की ओर है, तभी ‘लेडी वॉर्न’ के नाम से मशहूर अलाना किंग ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मुकाबले को टाई करा दिया। लंकाशर को जीत के लिए अंतिम गेंद पर सात रन चाहिए थे, और किंग ने दबाव में रहकर जो प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ था।

मैच की शुरुआत समरसेट के लिए खराब रही। केवल 43 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद कप्तान सोफी लफ और एलेक्स ग्रिफिथ्स ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 56 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे टीम 114 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। लंकाशर की तरफ से महिका गौर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लंकाशर की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम में विकेट गिरने से दबाव बढ़ता गया। अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे और दो विकेट गिर चुके थे। हालांकि अलाना किंग ने डटकर बल्लेबाजी की और अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर दर्शकों को एक यादगार पल दे दिया। मैच का नतीजा भले ही टाई रहा हो, लेकिन इस प्रदर्शन से अलाना किंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों ‘लेडी वॉर्न’ कहलाती हैं।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में