स्विगी-बाउंस साझेदारी से डिलीवरी में आएगी रफ्तार

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी बाउंस के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस पहल के तहत पहले चरण में दिल्ली-NCR और बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल किए जाएंगे। बाउंस अगले तीन महीनों में इन वाहनों को उपलब्ध कराएगा, जिन्हें स्विगी और इंस्टामार्ट डिलीवरी पार्टनर्स विशेष रियायती कीमत पर प्राप्त कर सकेंगे।

कंपनी का कहना है कि यह कदम डिलीवरी पार्टनर्स के लिए परिचालन लागत घटाने और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। स्विगी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ड्राइवर व डिलीवरी संगठन) सौरव गोयल ने कहा, “बाउंस के साथ हमारी साझेदारी ग्रीनर और किफायती डिलीवरी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हम इसे आने वाले महीनों में अन्य शहरों तक ले जाएंगे।” बाउंस पहले से ही 50 से अधिक ईवी पार्टनर्स के साथ काम कर रहा है, जिससे इस पहल को और मजबूती मिलेगी।

इसी बीच, स्विगी ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर अब 14 रुपये कर दी है। अप्रैल 2023 से अब तक यह शुल्क 600% तक बढ़ चुका है। कंपनी रोजाना लगभग 20 लाख ऑर्डर प्रोसेस करती है, जिससे उसे करोड़ों की अतिरिक्त आमदनी हो रही है। हालांकि, ताज़ा वित्तीय नतीजों में Q1 FY26 में कंपनी को 1,197 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज हुआ है। विश्लेषकों का मानना है कि ईवी साझेदारी से जहां लागत नियंत्रण में मदद मिलेगी, वहीं ग्राहकों तक तेज़ और टिकाऊ डिलीवरी भी सुनिश्चित हो सकेगी।

ताज़ा खबर

श्रेयस अय्यर चयन विवाद पर नायर का बड़ा बयान

ट्रंप-पुतिन बैठक: भारत के लिए बढ़ती कूटनीतिक चिंता

स्विगी-बाउंस साझेदारी से डिलीवरी में आएगी रफ्तार

रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में उछाल, NHPC से मिला बड़ा प्रोजेक्ट