ATAGS: लाहौर तक मार करने वाली स्वदेशी तोप

नई दिल्ली: भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमता को नया आयाम देने वाली एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) अब देश की सीमाओं से दूर भी दुश्मन को जवाब देने के लिए तैयार है। डीआरडीओ द्वारा भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के सहयोग से विकसित की गई यह 155 मिमी/52 कैलिबर की तोप 48 किमी तक सटीक मार कर सकती है। हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में राफेल और ब्रह्मोस के साथ ATAGS की भूमिका निर्णायक रही, जहां यह प्रणाली बिना सीमा लांघे पाकिस्तान के भीतर लक्ष्यों पर सटीक वार करने में सक्षम रही।

ATAGS की खासियत इसकी ‘शूट एंड स्कूट’ क्षमता है, जिससे यह दुश्मन के जवाबी हमलों से पहले अपनी जगह बदल सकती है। यह तोप महज 80 सेकंड में ऑपरेशनल हो जाती है और 2.5 मिनट में 10 हाई-एक्सप्लोसिव गोले दाग सकती है। इसकी तैनाती एक हाई मोबिलिटी 8×8 ट्रक पर होती है, जो 90 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकता है। सबसे अहम बात यह कि यह तोप 85% तक स्वदेशी है, जिससे यह भारत की आत्मनिर्भर रक्षा रणनीति का प्रतीक बन गई है।

सरकार ने मार्च 2025 में 6,900 करोड़ रुपये की लागत से 307 ATAGS तोपों की खरीद का फैसला किया है। पहला रेजिमेंट 2027 तक सेना को सौंपा जाएगा। भविष्य में GPS-गाइडेड और रैमजेट तकनीक से इसकी रेंज 90 किमी तक बढ़ाई जाएगी, जिससे ATAGS भारत की सैन्य शक्ति का एक निर्णायक स्तंभ बन सकता है।

ताज़ा खबर

दुनिया पर राज करतीं रिलायंस, एनवीडिया, टोयोटा

LAC पर तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस

शाहरुख खान को क्यों लगा- शायद मैं अच्छा बाप नहीं हूं

क्या ‘सैयारा’ कोरियन फिल्म की कॉपी है? उठे सवाल