ईरान-इजराइल युद्ध में भारी नुकसान: ट्रंप का बयान

ईरान-इजराइल युद्ध के बाद ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इजराइल को हुए नुकसान की खुलकर चर्चा की है। सीजफायर के बाद नीदरलैंड की यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो नेताओं के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “ईरान के पास ऑयल है, वे समझदार लोग हैं। इजराइल को बहुत नुकसान हुआ है, खासतौर पर पिछले दो दिनों में। उन बैलिस्टिक मिसाइलों ने बहुत सारी इमारतों को नष्ट कर दिया।” ट्रंप के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि युद्ध में इजराइल को अधिक नुकसान उठाना पड़ा।

13 जून से शुरू हुए इस युद्ध में इजराइल की स्थिति कमजोर होती दिखाई दी है। इजराइली टैक्स अथॉरिटी के अनुसार, अब तक 38,700 मुआवज़े के दावे दर्ज हुए हैं। इनमें से 30,809 दावे मकानों के नुकसान के लिए हैं, जबकि हज़ारों दावे वाहनों और मशीनरी के नुकसान को लेकर आए हैं। यह आंकड़े इस ओर इशारा करते हैं कि ईरानी मिसाइलों ने इजराइल में बड़ी तबाही मचाई है।

हालांकि, ईरान में हुए नुकसान का कोई आधिकारिक आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया है, मगर स्थानीय सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल के जवाबी हमलों में ईरान को भारी जनहानि झेलनी पड़ी है। अनुमानित तौर पर ईरान में 600 से अधिक लोगों की जान गई, जबकि इजराइल में मृतकों की संख्या लगभग 30 बताई जा रही है। ट्रंप बयान से एक बार फिर यह बहस तेज हो गई है कि आखिर इस युद्ध में किसे फायदा और किसे नुकसान हुआ।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में