रूस ने बढ़ाई ‘ओरेश्निक’ मिसाइल की रफ्तार

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को तीन साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन क्रेमलिन के तेवर अब भी आक्रामक बने हुए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में घोषणा की है कि हाइपरसोनिक मिसाइल ‘ओरेश्निक’ का बड़े पैमाने पर निर्माण शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि इस कदम से न सिर्फ यूक्रेन बल्कि अमेरिका और यूरोप को भी नई रणनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

‘ओरेश्निक’ एक इंटरमीडिएट-रेंज हाइपरसोनिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 5,500 किलोमीटर तक है। इसकी गति और तकनीकी बनावट इतनी उन्नत है कि मौजूदा मिसाइल डिफेंस सिस्टम इसे रोकने में सक्षम नहीं हैं। नवंबर 2024 में इसका पहला सफल परीक्षण यूक्रेन के दिनीप्रो क्षेत्र में किया गया था, जिसे रूस ने बड़ी सैन्य सफलता करार दिया। पुतिन ने कहा, “हमने भविष्य की मिसाइल तकनीक को आज हकीकत में बदल दिया है।”

हालांकि, पश्चिमी देशों में इसे लेकर संदेह भी है। अमेरिकी रक्षा विश्लेषकों का कहना है कि ‘ओरेश्निक’ की स्पीड और रेंज भले ही खतरनाक हो, लेकिन इसके पारंपरिक वारहेड की सीमित क्षमता और अत्यधिक लागत इसे परमाणु हथियारों जितना प्रभावशाली नहीं बनाती। फिर भी, यह मिसाइल अमेरिका और यूरोप के लिए चेतावनी के तौर पर देखी जा रही है कि रूस अब तकनीकी रूप से युद्ध में पीछे हटने के मूड में नहीं है।

ताज़ा खबर

दुनिया पर राज करतीं रिलायंस, एनवीडिया, टोयोटा

LAC पर तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस

शाहरुख खान को क्यों लगा- शायद मैं अच्छा बाप नहीं हूं

क्या ‘सैयारा’ कोरियन फिल्म की कॉपी है? उठे सवाल