भारत-इजराइल मिसाइल डील से बढ़ेगी एयरफोर्स की ताकत

नई दिल्ली – भारत और इजराइल के बीच हो रही बड़ी मिसाइल डील ने एक बार फिर दक्षिण एशिया की सुरक्षा स्थिति पर वैश्विक निगाहें खींच ली हैं। इस डील के तहत इजराइल की घातक एयर लोरा मिसाइल भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो सकती है। यह मिसाइल न केवल पाकिस्तान के भीतर गहराई तक वार कर सकती है, बल्कि इसकी लागत भी विश्व की अन्य मिसाइलों की तुलना में काफी कम बताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, लोरा मिसाइल की अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये से भी कम है, जबकि ब्रह्मोस या अग्नि मिसाइलों की लागत इसके मुकाबले कई गुना अधिक है।

सूत्रों के मुताबिक, इस मिसाइल को भारत में ही निर्मित करने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) के बीच एक समझौता हो चुका है। यह डील ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का हिस्सा भी मानी जा रही है। पहले ही भारतीय नौसेना के पास यह मिसाइल मौजूद है, और अब इसे वायुसेना के लिए Su-30 MKI फाइटर जेट्स के साथ एकीकृत करने की योजना है। एयर लोरा की 400 किलोमीटर की रेंज और डीप-पेनेट्रेशन वॉरहेड्स इसे और भी खतरनाक बनाते हैं।

रक्षा विशेषज्ञ कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय अवस्थी का कहना है, “अगर ये मिसाइल भारतीय वायुसेना के पास आती है, तो पाकिस्तान के किसी भी संवेदनशील स्थान को बिना सीमा पार किए टारगेट किया जा सकता है।” सीजफायर के बावजूद बढ़ती सैन्य गतिविधियों और पाकिस्तान पर सर्जिकल विकल्पों की चर्चा के बीच यह डील रणनीतिक लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।

ताज़ा खबर

दुनिया पर राज करतीं रिलायंस, एनवीडिया, टोयोटा

LAC पर तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस

शाहरुख खान को क्यों लगा- शायद मैं अच्छा बाप नहीं हूं

क्या ‘सैयारा’ कोरियन फिल्म की कॉपी है? उठे सवाल