अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों को दी चेतावनी

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव ने लाहौर में स्थिति को गंभीर बना दिया है। अमेरिका ने अपने लाहौर वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को ‘शेल्टर इन प्लेस’ यानी सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। अमेरिकी दूतावास की एक एडवाइजरी में कहा गया, “लाहौर हवाई अड्डे के आसपास ड्रोन हमलों और संभावित हवाई हस्तक्षेप की खबरों के बाद कुछ क्षेत्रों को खाली कराया जा सकता है।” पंजाब प्रांत में मौजूद अमेरिकी नागरिकों से सक्रिय युद्ध क्षेत्रों से निकलने या सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा गया है।

एडवाइजरी में नागरिकों को स्थानीय मीडिया पर नजर रखने, यात्रा दस्तावेज तैयार रखने और स्थानीय प्रशासन से सहायता लेने की सलाह दी गई। यह कदम ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाइयों के बाद आया, जिसमें भारतीय वायुसेना ने लाहौर में पाकिस्तान के हवाई रक्षा रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने 7 और 8 मई को जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़ सहित 15 भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ और एकीकृत ड्रोन-रोधी ग्रिड ने इन्हें नाकाम कर दिया।

स्थानीय पत्रकार फरहान अली ने कहा, “लाहौर में आम लोग दहशत में हैं, और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है।” यह तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के बाद शुरू हुआ, जिसके जवाब में भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमले किए। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी चेतावनी क्षेत्रीय अस्थिरता को रेखांकित करती है, और यह स्थिति वैश्विक चिंता का विषय बन सकती है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से स्वतंत्र निकासी योजनाएं बनाने को कहा, जिससे इस संकट की गंभीरता और स्पष्ट हो जाती है।

ताज़ा खबर

दुनिया पर राज करतीं रिलायंस, एनवीडिया, टोयोटा

LAC पर तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस

शाहरुख खान को क्यों लगा- शायद मैं अच्छा बाप नहीं हूं

क्या ‘सैयारा’ कोरियन फिल्म की कॉपी है? उठे सवाल