रणवीर सिंह ने खरीदी 4 करोड़ की इलेक्ट्रिक SUV

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने एक बार फिर अपने स्टाइल और शौक से लोगों को हैरान कर दिया है। अपने 40वें जन्मदिन के खास मौके पर रणवीर ने खुद को एक लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV — Hummer EV 3X गिफ्ट की है। बताया जा रहा है कि इस दमदार गाड़ी की कीमत ऑन-रोड करीब 4.57 करोड़ रुपये है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय सेलिब्रिटी ने इस तरह की हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक SUV खरीदी है।

Hummer EV 3X अमेरिका की जनरल मोटर्स कंपनी की फ्लैगशिप गाड़ी है, जिसे खासतौर पर पावरफुल परफॉर्मेंस और ऑफ-रोडिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर हैं, जो SUV वर्जन में 830 हॉर्सपावर और 480 किमी की रेंज देती हैं। इस कार में “Watts to Freedom” फीचर से 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.5 सेकंड में हासिल की जा सकती है। इसके अलावा “CrabWalk” जैसी उन्नत तकनीक इसे भीड़ से अलग बनाती है।

रणवीर सिंह पहले भी अपने फैशनेबल अंदाज़ और शानदार कार कलेक्शन के लिए चर्चा में रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक SUV की ये खरीद उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक सेलिब्रिटी की छवि में भी स्थापित करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत में लग्जरी ईवी बाजार को भी नई दिशा दे सकता है।

 

 

 

 

 

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में