गैंगस्टर ड्रामा में हुमा कुरैशी का धमाकेदार डांस

राजकुमार राव की आगामी गैंगस्टर फिल्म मालिक में अब एक और बड़ा सरप्राइज जुड़ गया है। वेब सीरीज महारानी से मशहूर हुईं हुमा कुरैशी इस फिल्म में एक जबरदस्त डांस नंबर करती नजर आएंगी। खास बात यह है कि हुमा इस आइटम सॉन्ग के लिए कोई फीस नहीं ले रही हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही उन्होंने गाना सुना, उसकी बीट्स और एनर्जी से इतनी प्रभावित हुईं कि फौरन परफॉर्म करने के लिए तैयार हो गईं।

यह पहला मौका नहीं है जब राजकुमार राव और हुमा कुरैशी स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले दोनों को Monica O My Darling में साथ देखा गया था। हालांकि इस बार हुमा का रोल एक कैमियो तक सीमित रहेगा, लेकिन उनका डांस सीक्वेंस फिल्म का बड़ा हाइलाइट माना जा रहा है। शूटिंग के अंतिम दिन हुमा ने 16 घंटे लगातार शूट कर अपना प्रोफेशनलिज्म भी साबित किया। फिल्म के निर्माता जय शेवकरमणि से भी उनके पुराने रिश्ते को लेकर यह सहयोग संभव हो पाया।

फिल्म मालिक की कहानी 1988 के प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें राजकुमार राव एक अनदेखे गैंगस्टर लुक में नजर आएंगे। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में हुमा कुरैशी का एनर्जेटिक डांस ट्रैक न केवल कहानी को रंगीन बनाएगा, बल्कि राव और कुरैशी की दोस्ती को भी दर्शकों के सामने पेश करेगा।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में