थर्मल पेपर रसीद से बढ़ रहा कैंसर का खतरा

बाजारों और मॉल्स से खरीदी के बाद मिलने वाली थर्मल पेपर रसीदें हमारी सेहत के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इनमें मौजूद केमिकल्स, खासकर बीपीए (Bisphenol A) और बीपीएस (Bisphenol S), हार्मोनल असंतुलन से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन सकते हैं। थर्मल पेपर की सतह पर एक खास कोटिंग होती है, जो गर्मी के संपर्क में आकर रिएक्शन करती है और रसीद पर लिखा टेक्स्ट बनता है। यही कोटिंग बीपीए युक्त होती है।

एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम के फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. भूपेश कुमार शर्मा के मुताबिक, “बीपीए हार्मोन सिस्टम में हस्तक्षेप कर एस्ट्रोजन स्तर को बिगाड़ सकता है, जिससे महिलाओं में PCOS, बांझपन और स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।” उन्होंने यह भी बताया कि छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर इसका असर सबसे अधिक होता है, जिससे बच्चों में न्यूरोलॉजिकल समस्याएं जैसे ADHD का खतरा हो सकता है।

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जब तक जरूरी न हो, थर्मल पेपर रसीद लेने से बचें। इसकी जगह डिजिटल बिल (SMS या Email) का विकल्प चुनें। यदि रसीद लेनी ही हो, तो उसे सीधे हाथों से न छुएं, खासकर गीले हाथों से नहीं। रसीद को खाने-पीने की चीज़ों के पास न रखें और बच्चों की पहुंच से दूर रखें। BPA-free पेपर रसीदों का उपयोग कर खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए जागरूकता और सावधानी जरूरी है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में