टेस्ला ऑटोपायलट पर ट्रायल तय, महिला की मौत बनी वजह

टेस्ला के ऑटोपायलट सिस्टम को लेकर अमेरिका में बड़ा कानूनी मोड़ आया है। फ्लोरिडा के की लार्गो में अप्रैल 2019 में हुई एक दुर्घटना में महिला की मौत के बाद अब कंपनी को कोर्ट में ट्रायल का सामना करना पड़ेगा। अदालत ने कंपनी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें केस को खत्म करने की मांग की गई थी। कोर्ट ने माना है कि पीड़ित परिवार के पास ऑटोपायलट से जुड़ी खामियों और चेतावनी की कमी को लेकर पर्याप्त सबूत हैं।

दुर्घटना उस समय हुई जब Model S कार का चालक ऑटोपायलट मोड में गाड़ी चला रहा था। वह मोबाइल फोन उठाने के लिए नीचे झुका और कार ने बिना चेतावनी के स्टॉप साइन व लाल बत्ती को पार करते हुए सड़क किनारे SUV से टक्कर मार दी। SUV की टक्कर से पास खड़ी महिला लगभग 75 फीट दूर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अदालत के 98 पेज के फैसले में कहा गया है कि टचस्क्रीन मैनुअल में दिए गए निर्देश आम लोगों के लिए पर्याप्त रूप से स्पष्ट नहीं हैं।

इस मामले में 14 जुलाई से ट्रायल शुरू होने की संभावना है, जो टेस्ला की तकनीक और उसके दावों की विश्वसनीयता पर सवाल उठा सकता है। कंपनी अब तक अपने ऑटोपायलट फीचर को ‘सहायक तकनीक’ बताती रही है, जो ड्राइवर की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर है। मगर यह केस साबित कर सकता है कि तकनीकी खामियां महज गलती नहीं, बल्कि गंभीर जोखिम भी बन सकती हैं।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में