पुरी रथ यात्रा में भगदड़ से हड़कंप, तीन की मौत

पुरी, ओडिशा: ओडिशा के पुरी में रविवार सुबह जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की जान चली गई और 50 से अधिक घायल हो गए। हादसा तड़के 4 से 5 बजे के बीच सारधाबली क्षेत्र में हुआ, जहां हजारों की संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए जुटे थे। मृतकों की पहचान प्रेमकांत मोहंती (80), बसंती साहू (36) और प्रभाती दास (42) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले से ही भीड़भाड़ वाले स्थान पर दो ट्रकों के अचानक घुसने की कोशिश ने अफरा-तफरी फैला दी। तंग रास्ता, पर्याप्त पुलिस बल की कमी और रथ मार्ग पर फैले ताड़ के लट्ठों ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। ओडिशा सरकार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “यह त्रासदी हम सभी को झकझोर देने वाली है। जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

यह हादसा उस स्वास्थ्य आपातकाल के अगले ही दिन हुआ, जब भारी भीड़ के कारण 750 से अधिक श्रद्धालु बेहोश हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 230 लोग आईडीएच और 520 को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है। पुरी भगदड़ ने रथ यात्रा की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में