नीति आयोग की मानचित्रीय चूक पर ममता का कड़ा ऐतराज

नई दिल्ली। नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल की भौगोलिक स्थिति को लेकर हुई गंभीर त्रुटि ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। रिपोर्ट में प्रकाशित मानचित्र में बंगाल की जगह बिहार को दर्शाया गया, जिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी को पत्र लिखकर इस गलती को राज्य की गरिमा पर सीधा हमला बताया और बिना शर्त माफी, सार्वजनिक स्पष्टीकरण तथा तत्काल सुधार की मांग की।

ममता बनर्जी ने इस त्रुटि को ‘राज्यों के प्रति असम्मान’ करार देते हुए कहा, “यह केवल एक तथ्यात्मक भूल नहीं, बल्कि संघीय ढांचे की भावना के प्रति लापरवाही का संकेत है।” उन्होंने यह भी पूछा कि नीति आयोग जैसी संस्था से इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है। इस विवाद को सबसे पहले टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने एक्स पर उठाया था, जिसके बाद पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार पर सवालों की बौछार कर दी।

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इसे भाजपा की मानसिकता से जोड़ते हुए कहा, “यह तकनीकी चूक नहीं, बल्कि एक सोच का नतीजा है। बंगाल को बार-बार निशाना बनाना केंद्र की रणनीति का हिस्सा लगता है।” अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि नीति आयोग इस चूक पर क्या जवाब देता है और क्या ममता बनर्जी की मांगों को स्वीकार करता है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में