भारत-US व्यापार समझौता अब करीब: ट्रंप का बयान

नई दिल्ली/वॉशिंगटन – भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से जारी व्यापार वार्ताओं में अब निर्णायक मोड़ आता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक अहम बयान देते हुए कहा कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते के “काफी करीब” पहुंच चुका है। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने 14 देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमने यूनाइटेड किंगडम और चीन के साथ समझौते किए हैं, और अब भारत के साथ भी समझौते के बेहद करीब हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि कई देशों को नए टैरिफ के संबंध में औपचारिक पत्र भेजे जा चुके हैं। इनमें बांग्लादेश, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देश शामिल हैं। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि कुछ देशों को समायोजन की गुंजाइश दी जा सकती है, लेकिन अमेरिका अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा।

भारत की ओर से हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत पूरी हो चुकी है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल हाल ही में अमेरिका दौरे से लौटा है। पहले उम्मीद थी कि यह व्यापार समझौता 9 जुलाई से पहले हो जाएगा, लेकिन अब माना जा रहा है कि डील की घोषणा अगस्त की शुरुआत में हो सकती है। जानकारों का मानना है कि यह समझौता भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा देगा।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में