सस्टेनेबल ग्रोथ में भारत पहली बार टॉप 100 में

संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क की ताज़ा रिपोर्ट में भारत ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। पहली बार भारत सस्टेनेबल ग्रोथ के वैश्विक इंडेक्स में टॉप 100 में शामिल हुआ है। 2025 के लिए जारी इस रिपोर्ट में भारत को 99वें स्थान पर रखा गया है, जो 67 अंकों के स्कोर के साथ दर्ज हुआ है। यह 2017 से लेकर अब तक भारत की सबसे बेहतर स्थिति है। 2024 में भारत 109वें और 2023 में 112वें पायदान पर था।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिनलैंड, स्वीडन और डेनमार्क इस साल के शीर्ष तीन देश रहे हैं। वहीं चीन 49वें, अमेरिका 44वें स्थान पर और भारत के पड़ोसी देशों में भूटान 74वें, नेपाल 85वें, श्रीलंका 93वें, बांग्लादेश 114वें और पाकिस्तान 140वें स्थान पर हैं। इस इंडेक्स में कुल 167 देशों की रैंकिंग की गई है। रिपोर्ट के मुख्य लेखक, प्रख्यात अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स ने कहा, “वैश्विक स्तर पर एसडीजी की प्रगति धीमी है, लेकिन भारत जैसे देशों की स्थिति में सुधार उम्मीद जगाता है।”

2015 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाए गए 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स का उद्देश्य था कि कोई भी देश विकास की दौड़ में पीछे न रह जाए। रिपोर्ट में चेताया गया है कि वर्तमान रफ्तार के हिसाब से केवल 17% टारगेट ही 2030 तक पूरे हो सकेंगे। हालांकि, भारत की सस्टेनेबल ग्रोथ की यह छलांग दर्शाती है कि यदि नीति और क्रियान्वयन में सुधार होता रहे, तो आने वाले वर्षों में वह और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में