भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप का संकेत

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से अटकी व्यापार डील अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। वॉशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि “भारत के साथ एक बड़ी डील होने जा रही है, ठीक वैसे ही जैसे हमने चीन के साथ की है।” हालांकि उन्होंने डील की शर्तों या समयसीमा का खुलासा नहीं किया, लेकिन इस बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका भारत के साथ संबंधों को नई दिशा देना चाहता है।

भारत सरकार की ओर से यह साफ किया गया है कि कोई भी समझौता तभी होगा जब दोनों पक्षों के लिए वह व्यावहारिक और लाभकारी हो। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा था कि “हम एक निष्पक्ष, संतुलित और पारदर्शी समझौते के पक्ष में हैं।” वहीं, अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने USISPF में बताया कि दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बन चुकी है।

हालांकि, अमेरिका डील को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना चाहता है, भारत ने जल्दबाज़ी से इनकार किया है। अमेरिका कृषि, डिजिटल व्यापार, और बौद्धिक संपदा जैसे क्षेत्रों में बाज़ार खोलने की मांग कर रहा है, जबकि भारत अपने घरेलू हितों को सुरक्षित रखने की बात कर रहा है। 9 जुलाई की टैरिफ डेडलाइन नज़दीक है और ऐसे में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संतुलन बनाए रखना बेहद अहम होगा।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में