ममता बनर्जी आज शहीद सभा से फूंकेंगी चुनावी बिगुल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में आयोजित वार्षिक शहीद सभा से 2026 विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकेंगी। यह सभा उनके राजनीतिक जीवन का अहम पड़ाव रही है और इस बार भी इसके ज़रिए वह भाजपा के खिलाफ अपनी रणनीति को स्पष्ट करेंगी। सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी का भाषण केंद्र सरकार पर हमलों और बंगाली अस्मिता के मुद्दे पर केंद्रित रहेगा, जो तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावी मुहिम की रीढ़ बन सकता है।

शहीद सभा का आयोजन हर वर्ष 21 जुलाई को 1993 की घटना की याद में किया जाता है, जब मतदाता पहचान पत्र की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में 13 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी। ममता बनर्जी के लिए यह सभा महज़ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि राजनीतिक दिशा तय करने का मंच बन चुकी है। इस वर्ष यह सभा इसलिए भी अहम है क्योंकि यह 2026 के चुनाव से पहले ममता की अंतिम बड़ी जनसभा मानी जा रही है। उन्होंने पहले ही भाजपा पर बांग्ला भाषियों को निशाना बनाने और राज्य की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

राज्य में पहले से ही चुनावी सरगर्मी तेज़ है। भाजपा की ओर से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे हो चुके हैं, जिनमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अब ममता बनर्जी इस शहीद सभा के मंच से जवाबी हमला करते हुए भाजपा को चुनौती देंगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार ममता की रणनीति न सिर्फ केंद्र सरकार के खिलाफ जनभावना को उभारने की होगी, बल्कि वह “बंगाली अस्मिता बनाम बाहरी ताकत” की लड़ाई के रूप में चुनाव को पेश करेंगी।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में