सड़क पर रोए संजय दत्त, इटली में हुए सुनील-नरगिस शर्मिंदा

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बचपन के किस्सों के लिए भी चर्चित हैं। एक ऐसा ही दिलचस्प वाकया दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त ने एक शो में साझा किया था, जब नन्हे संजय दत्त इटली की सड़कों पर सबके सामने रोने लगे थे। बात तब की है जब संजय महज साढ़े तीन साल के थे और अपने माता-पिता के साथ इटली घूमने गए थे। एक घोड़ा गाड़ी को देखकर संजय उसमें बैठने की जिद करने लगे, लेकिन उनके माता-पिता मीटिंग में जाने की जल्दी में थे।

बात न मानने पर मासूम संजय सड़क पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे। यह देखकर इटली की महिलाओं ने सुनील दत्त और नरगिस को आड़े हाथों लिया और उन्हें ‘क्रूर माता-पिता’ कहने लगीं। सुनील दत्त ने बताया था कि “नरगिस को ये बातें सुनकर बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। वो बार-बार बोल रही थीं कि लोग हमें गलत समझ रहे हैं।” इस घटना ने उन्हें समझाया कि अलग संस्कृतियों में बच्चों की परवरिश को लेकर सोच कितनी अलग हो सकती है।

यह किस्सा न केवल संजय दत्त के बचपन की मासूमियत को उजागर करता है, बल्कि उनके माता-पिता के उस दौर की पारिवारिक चुनौतियों को भी दिखाता है जब पब्लिक इमेज के दबाव और निजी पेरेंटिंग के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में