जय शाह की अगुवाई में BCCI की कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 9741.7 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई दर्ज की है। इस आंकड़े में अकेले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 5761 करोड़ रुपये यानी 59% योगदान रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के ब्रॉडकास्टिंग अधिकारों, गैर-IPL मीडिया सौदों और ब्याज आय ने भी अहम भूमिका निभाई। BCCI को सिर्फ ब्याज से ही 987 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि ICC डिस्ट्रीब्यूशन से उसे 1042 करोड़ रुपये मिले।

जय शाह के नेतृत्व में BCCI की वित्तीय रणनीतियों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स—जैसे रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी—के जरिए भी बोर्ड की आमदनी को बढ़ाया है। इन आयोजनों ने न सिर्फ खिलाड़ियों को अवसर दिए, बल्कि बोर्ड की आर्थिक स्थिति को भी और मजबूत किया। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि फिलहाल BCCI के पास लगभग 30,000 करोड़ रुपये का रिजर्व फंड मौजूद है।

IPL की सफलता को देखते हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत भी फायदे का सौदा साबित हुई। 2023-24 के सीजन में WPL से बोर्ड को 378 करोड़ रुपये की कमाई हुई। साथ ही, पुरुष क्रिकेट टीम के विदेशी दौरों और विज्ञापनों के जरिये अतिरिक्त 761 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। स्पष्ट है कि BCCI की मौजूदा कार्यप्रणाली और निवेश रणनीति ने उसे न केवल क्रिकेट का सबसे अमीर बोर्ड बना दिया है, बल्कि वैश्विक खेल प्रशासन में भी उसकी साख को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में