महिला वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड-न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया दो अहम वॉर्म अप मुकाबले खेलने जा रही है, जो टूर्नामेंट की तैयारी में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। पहला मुकाबला 25 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 1 ग्राउंड पर होगा, जबकि दूसरा 27 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले डे-नाइट होंगे और इन्हें वर्ल्ड कप के लिए निर्णायक अभ्यास माना जा रहा है।

आईसीसी के मुताबिक, 25 से 28 सितंबर तक चार वेन्यू पर कुल 9 वॉर्म अप मैच खेले जाएंगे—बेंगलुरु और कोलंबो के मैदानों पर। टीम इंडिया के लिए ये मुकाबले इसलिए भी अहम हैं क्योंकि हाल ही में उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाई है और फैंस को आगामी वर्ल्ड कप में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं, भारत के दोनों मुकाबलों के वेन्यू भी टूर्नामेंट के मेन मैचों के आयोजन स्थल हैं, जिससे खिलाड़ियों को माहौल से रूबरू होने का भी लाभ मिलेगा।

पाकिस्तान महिला टीम भी दो अभ्यास मैच खेलेगी—श्रीलंका और श्रीलंका ए टीम के खिलाफ कोलंबो में। आठ टीमों के इस वर्ल्ड कप में राउंड रॉबिन फॉर्मेट में मुकाबले होंगे। वॉर्म अप मैचों की शुरुआत से पहले ही टीमों ने अपनी रणनीतियों पर काम तेज कर दिया है, और अब सभी की नजरें 30 सितंबर से शुरू हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पर टिकी हैं।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में