गौतम गंभीर बोले- जीत के बाद भी दिमाग नहीं होता स्विच ऑफ

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच एक अहम खुलासा किया है। चेतेश्वर पुजारा को दिए एक इंटरव्यू में गंभीर ने बताया कि वह कभी भी मानसिक रूप से ‘स्विच ऑफ’ नहीं होते, यहां तक कि जीत के बाद भी उनका ध्यान तुरंत अगले मुकाबले की रणनीति पर लग जाता है। उन्होंने कहा, “जब हम मैच जीतते हैं, तो मेरी पहली सोच होती है कि अगली प्लेइंग इलेवन क्या होगी। मैं कमरे में जाकर भी इसी पर विचार करता हूं।”

गंभीर का यह बयान उनके समर्पण और रणनीतिक सोच को दर्शाता है। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने इंग्लैंड को दबाव में लाने के लिए डिक्लेरेशन को देर से किया। गंभीर ने कहा, “हम चाहते थे कि इंग्लैंड को 100 ओवर तक डिफेंड करना पड़े, ताकि वो दबाव में आ जाएं। लोग आलोचना करते हैं, लेकिन रणनीति हमेशा परिस्थिति पर आधारित होती है।”

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया था। ऐसे में कोच गंभीर की सोच और तैयारी आने वाले मुकाबलों में टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में