होली: फिल्म से शुरू हुआ आमिर और परेश का सफर

साल 1984 में रिलीज़ हुई फिल्म होली आमिर खान और परेश रावल दोनों के फिल्मी करियर की पहली सीढ़ी थी। केतन मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी महेश एलकुंचवार ने लिखी थी और यह छात्र राजनीति पर आधारित थी। खास बात यह है कि आमिर उस समय केवल 19 वर्ष के थे, वहीं परेश रावल 29 साल की उम्र में कैमरे के सामने आए थे।

इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, दीप्ति नवल और आशुतोष गोवारिकर जैसे कई दिग्गज कलाकार भी नजर आए थे। हालांकि मजबूत स्टारकास्ट होने के बावजूद होली को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली। यह एक कम बजट की फिल्म थी और इसमें अधिकतर नए कलाकारों ने काम किया था। बावजूद इसके, सिनेमेटोग्राफी के लिए जहांगीर चौधरी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था।

आज आमिर खान और परेश रावल बॉलीवुड के दो बड़े नाम बन चुके हैं। आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है, तो वहीं परेश रावल ने हर शैली में अपनी पहचान बनाई है। होली जैसी साधारण शुरुआत के बाद दोनों कलाकारों ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया है।

 

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में