भारतीय सेना को मिलेंगे MALE ड्रोन, बढ़ेगी निगरानी क्षमता

नई दिल्ली: भारत सरकार ने देश की सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 87 स्वदेशी MALE ड्रोन (मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस) खरीदने का निर्णय लिया है। यह कदम ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत लिया गया है और इसमें लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन की आपूर्ति भारतीय निजी कंपनियों द्वारा की जाएगी, जिससे विदेशी निर्भरता कम होगी और घरेलू रक्षा उद्योग को मजबूती मिलेगी।

पहले ऐसे एडवांस ड्रोन इजरायली कंपनियों से खरीदे जाते थे, लेकिन अब पहली बार भारतीय कंपनियों को यह तकनीक विकसित करने का अवसर मिल रहा है। सेना की जरूरतों के अनुसार इन ड्रोन का परीक्षण पहले ही पूरा कर लिया गया है। ये ड्रोन उन्नत निगरानी और युद्ध क्षमता से लैस होंगे, जो 35,000 फीट की ऊंचाई पर 30 घंटे से अधिक उड़ान भरने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, कम से कम 60% हिस्सा स्वदेशी होना अनिवार्य रखा गया है।

रक्षा सूत्रों का मानना है कि MALE ड्रोन की तैनाती से सेना की रियल-टाइम निगरानी और टोही क्षमता में बड़ा इजाफा होगा। वायुसेना को खासतौर पर पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर निगरानी में मदद मिलेगी। प्रस्ताव को अब रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय समिति के सामने रखा गया है और मंजूरी मिलते ही खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह पहल दुश्मन की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने में सहायक सिद्ध होगी।

ताज़ा खबर

बीजिंग में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात संभव: कूटनीति तेज़

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास