लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ऋषभ पंत ने बढ़ाया सस्पेंस

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने तीसरे पड़ाव पर है, जहां 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स टेस्ट खेला जाएगा। एजबेस्टन में मिली 336 रन की धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारत बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा, लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी ने टीम संयोजन को लेकर पेच बढ़ा दिया है।

टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने मुकाबले से एक दिन पहले प्लेइंग-11 पर पूछे गए सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, “हमारे पास सारे विकल्प खुले हैं, विकेट की स्थिति देखकर ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।” पंत के इस बयान से ये तो साफ है कि टीम मैनेजमेंट अब भी अंतिम ग्यारह को लेकर चर्चा में है। पिछले मैच में तीन ऑलराउंडर्स और दो स्पिनर्स के चयन को लेकर हुई आलोचना के बाद सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि लॉर्ड्स में कौन बाहर होगा।

वहीं इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। जॉश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है, जो लगभग साढ़े चार साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए उतरेंगे। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम घरेलू मैदान पर वापसी की कोशिश में जुटेगी, लेकिन एजबेस्टन की हार का दबाव उनके सिर पर रहेगा।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में