शुभमन गिल ने तोड़े रिकॉर्ड, लारा से की तुलना

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन ठोकने वाले गिल की बल्लेबाजी ने दिग्गज ब्रायन लारा की 400 रन की ऐतिहासिक पारी की याद ताजा कर दी। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने गिल की इस शानदार पारी की तुलना लारा के रिकॉर्ड से करते हुए कहा कि “ऐसा लग रहा था जैसे शुभमन लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।”

ब्रॉड ने अपने पॉडकास्ट ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ में कहा कि भारत को इस सीरीज में अब तक 10 में से 10 अंक मिलने चाहिए। उन्होंने गिल की बल्लेबाजी शैली की तारीफ करते हुए कहा कि वे न केवल तेज खेल रहे थे, बल्कि उन्हें किसी गेंदबाज से कोई परेशानी भी नहीं हो रही थी। गिल ने शुरुआती ओपनर की भूमिका निभाने के बाद नंबर चार पर आकर भी खुद को साबित किया है। कोहली के बाद टीम की कमान संभालते हुए उन्होंने एक दोहरा शतक और दो शतक जमाए हैं।

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने अब तक चार पारियों में 146.25 की औसत से 585 रन बना लिए हैं, और वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय फैंस को एक और बड़ी पारी की उम्मीद है। वहीं ब्रॉड ने इंग्लैंड की टीम को लेकर कहा कि उन्हें टेस्ट ड्रॉ कर लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मौके गंवा दिए।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में