अडानी बॉन्ड इश्यू को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स

मुंबई: अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के ₹1,000 करोड़ के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला, और यह इश्यू महज तीन घंटे में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। इश्यू 3 जुलाई को खुला था और इसे 22 जुलाई तक खुले रहना था, लेकिन भारी मांग के कारण इसकी जल्द क्लोजर की संभावना जताई जा रही है। यह इश्यू ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ आधार पर था, जिसमें दोपहर 3:30 बजे तक ही ₹1,400 करोड़ से अधिक की बिड्स दर्ज की गईं।

इस बार के इश्यू की खास बात यह रही कि इसमें पूरी भागीदारी गैर-संस्थागत निवेशकों—जैसे रिटेल, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और कॉरपोरेट्स—से आई। अडानी बॉन्ड पर सालाना अधिकतम 9.3% ब्याज दर का वादा किया गया था, साथ ही निवेशकों को 24 से 60 महीने की विभिन्न मैच्योरिटी और ब्याज भुगतान विकल्प दिए गए थे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लचीलापन, आकर्षक रिटर्न और ब्रांड पर भरोसा इस सफलता के मुख्य कारण रहे।

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस इश्यू से जुटाई गई राशि का 75% हिस्सा मौजूदा कर्ज चुकाने में और बाकी हिस्सा कॉरपोरेट जरूरतों में खर्च किया जाएगा। यह अडानी का दूसरा पब्लिक NCD इश्यू था—पिछले साल सितंबर में आए पहले इश्यू की तुलना में यह कहीं अधिक तेज़ी से सब्सक्राइब हुआ। लीड मैनेजर नुवामा, ट्रस्ट इनवेस्टमेंट और टिप्सन्स के अनुसार, “यह निवेशकों के मजबूत भरोसे और अडानी ग्रुप की स्थिर वित्तीय स्थिति का प्रमाण है।”

ताज़ा खबर

दुनिया पर राज करतीं रिलायंस, एनवीडिया, टोयोटा

LAC पर तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस

शाहरुख खान को क्यों लगा- शायद मैं अच्छा बाप नहीं हूं

क्या ‘सैयारा’ कोरियन फिल्म की कॉपी है? उठे सवाल