सिराज के पांच ‘चमत्कार’ बने भारत की जीत की कुंजी

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मुश्किल हालात में भी वह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद सिपाही हैं। एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने वाली टीम इंडिया की जीत में सिराज की धारदार गेंदबाज़ी ने निर्णायक भूमिका निभाई। पहली पारी में पांच और दूसरी में एक विकेट लेकर सिराज ने एक बार फिर खुद को “मैच विनर” के रूप में साबित किया।

पिछले पांच सालों में सिराज भारत की पांच ऐसी जीतों के गवाह रहे हैं, जो क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुकी हैं। 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ते हुए सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे। वहीं उसी साल सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट लेकर टीम की 113 रन की जीत में योगदान दिया। केपटाउन में महज़ 15 रन देकर छह विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 55 रनों पर समेट देना भी सिराज के नाम एक बड़ी उपलब्धि है।

पर्थ और एजबेस्टन टेस्ट की जीत में भी सिराज अग्रणी भूमिका में रहे। पर्थ में पांच विकेट और एजबेस्टन में कुल छह विकेट लेकर सिराज ने दिखा दिया कि वह सिर्फ तेज़ गेंदबाज़ नहीं, बल्कि भारत की टेस्ट रणनीति की रीढ़ हैं। लगातार पांच ऐतिहासिक जीतों का हिस्सा बनकर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह न विराट कोहली, न रोहित शर्मा, और न ही बुमराह को नसीब हुआ। सिराज अब केवल एक खिलाड़ी नहीं, भारतीय क्रिकेट की जीत की गारंटी बन चुके हैं।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में