धोनी के जन्मदिन पर दोहरा शतक लगाएंगे वैभव?

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अगला अंडर-19 मुकाबला एमएस धोनी के जन्मदिन पर खेला जाना है, और इस मौके को खास बनाने का जिम्मा उन्होंने खुद उठा लिया है। बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक इंटरव्यू में वैभव ने ऐलान किया कि वो 7 जुलाई को होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे में दोहरा शतक जमाने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर यह मुमकिन होता है, तो यह मैच न सिर्फ भारत के लिए सीरीज का निर्णायक बन जाएगा बल्कि धोनी के 44वें जन्मदिन को भी ऐतिहासिक बना देगा।

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में महज 78 गेंदों पर 143 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, लेकिन तब भी 22 ओवर का खेल बाकी था। वैभव ने स्वीकार किया कि अगर वो पूरे 50 ओवर तक क्रीज पर टिके रहते, तो दोहरा शतक संभव था। इसी अधूरे सपने को अब वो 7 जुलाई को पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य पूरे 50 ओवर खेलना है, ताकि न केवल मैं बड़ा स्कोर बना सकूं, बल्कि टीम को भी मजबूत स्थिति में पहुंचा सकूं।”

उनके कोच मनीष ओझा ने भी इस मौके पर भरोसा जताया है। TV9 हिंदी से बातचीत में उन्होंने कहा, “वैभव बचपन से ही बड़े मैचों में प्रदर्शन करना जानता है। इस बार वो धोनी भइया को बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट देगा।” अब देखना यह होगा कि वैभव सूर्यवंशी अपने वादे को हकीकत में बदल पाते हैं या नहीं, लेकिन इतना तय है कि 7 जुलाई को क्रिकेट प्रेमियों की नजरें उनके बल्ले पर जरूर टिकी रहेंगी।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में