शेख हसीना का खौफ कायम, गवाही से कतरा रहे लोग

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ दर्ज 227 मामलों की कानूनी कार्यवाही शुरू हो चुकी है, लेकिन उनका खौफ अब भी लोगों के मन से नहीं गया है। अदालत में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, गवाह जान से मारने की धमकियों के कारण सामने आने से कतरा रहे हैं। इन मामलों में अधिकतर वादी ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं, जिनमें डर और असुरक्षा की भावना गहराई से मौजूद है।

मुख्य अभियोजक मोहम्मद ताजुल ने मीडिया को बताया कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण की जांच एजेंसी को फोन कॉल्स में यह जानकारी मिली है कि शेख हसीना ने गवाहों और जांच अधिकारियों को धमकाया है। अदालत ने इसे न्यायिक कार्य में बाधा मानते हुए हसीना को छह महीने की सजा भी सुनाई है। धारा 11(4) के तहत यह गंभीर अपराध है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

ताजुल का कहना है, “हमें डराया गया, लेकिन हम नहीं डरेंगे। गवाहों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर जांच अधिकारी या गवाह डरे हुए होंगे, तो यह न्याय के लिए सबसे बड़ी बाधा होगी। बांग्लादेश की नई सरकार के लिए यह कानूनी परीक्षा की घड़ी है, जहां न्याय की रक्षा करना सबसे बड़ा उद्देश्य बन गया है।

ताज़ा खबर

दुनिया पर राज करतीं रिलायंस, एनवीडिया, टोयोटा

LAC पर तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस

शाहरुख खान को क्यों लगा- शायद मैं अच्छा बाप नहीं हूं

क्या ‘सैयारा’ कोरियन फिल्म की कॉपी है? उठे सवाल