बुमराह को दूसरे टेस्ट से बाहर करेंगे गंभीर?

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट से पहले एक अहम फैसला सामने आया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर बैठाया जा सकता है। सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की, जबकि अन्य तेज गेंदबाज मैदान पर पूरी तैयारी में जुटे नजर आए। हेड कोच गौतम गंभीर और बुमराह के बीच हुई लंबी बातचीत के बाद यह संकेत मिला कि बुमराह को आराम देने का निर्णय लगभग तय हो चुका है।

पहले टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी को मजबूती दी थी, लेकिन दूसरी पारी में वह बेअसर रहे। इसके बावजूद, उनके अनुभव और पेस अटैक में उनकी मौजूदगी को टीम की बड़ी ताकत माना जा रहा था। हालांकि, गंभीर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बुमराह पूरे टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे और उन्हें केवल तीन टेस्ट में उतारा जाएगा। इस रणनीति के तहत यह दूसरा टेस्ट बुमराह के आराम का हिस्सा हो सकता है।

दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को मौका मिलने की उम्मीद है। सिराज और कृष्णा की इकॉनमी पहले टेस्ट में छह से ज्यादा रही थी, ऐसे में टीम नए विकल्पों पर नजर डाल सकती है। 2 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन को लेकर स्थिति अब धीरे-धीरे स्पष्ट होती दिख रही है।

ताज़ा खबर

सलमान की ‘रामायण’ अधूरी रही एक गलती की वजह से

किश्तवाड़ मुठभेड़ में जैश आतंकी घेरे में

‘कजरा रे’ में थिरके बच्चन परिवार, फिल्म ने रचा इतिहास

गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर मैनचेस्टर में