रेलवे चार्टिंग सिस्टम में बदलाव से वेटिंग यात्रियों को राहत

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से चार्टिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब ट्रेन चलने से आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा, जबकि पहले यह अवधि केवल चार घंटे थी। रेलवे के इस निर्णय से उन यात्रियों को समय से जानकारी मिल सकेगी, जिन्हें कंफर्म टिकट की जानकारी अंतिम समय तक नहीं मिल पाती थी। यह कदम विशेष रूप से दूर-दराज के इलाकों से यात्रा करने वालों के लिए राहत भरा साबित होगा।

रेलवे के अनुसार, सुबह 2 बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट अब एक दिन पहले रात 9 बजे ही तैयार कर लिया जाएगा। इससे यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा योजना बनाने का अवसर मिलेगा और बेवजह की परेशानियों से राहत मिलेगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस बदलाव से यात्रियों को पारदर्शिता और समयबद्धता मिलेगी, जिससे यात्रा अनुभव बेहतर होगा।”

इस बदलाव के साथ ही रेलवे ने अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) को भी आधुनिक बनाने की तैयारी कर ली है। दिसंबर 2025 तक लॉन्च होने वाला नया PRS एक मिनट में 1.5 लाख टिकट बुक कर सकेगा। वहीं, 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार अनिवार्य कर दिया जाएगा। रेलवे को उम्मीद है कि 2026 तक यात्री संख्या 7.57 बिलियन को पार कर जाएगी।

ताज़ा खबर

दुनिया पर राज करतीं रिलायंस, एनवीडिया, टोयोटा

LAC पर तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस

शाहरुख खान को क्यों लगा- शायद मैं अच्छा बाप नहीं हूं

क्या ‘सैयारा’ कोरियन फिल्म की कॉपी है? उठे सवाल